सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने 40 पाउच कच्ची शराब बरामद कर तस्कर को धर दबोचा। उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल सुनील चौहान मय हमराही कांस्टेबल कमल गहतोडी के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सिडकुल में बंदरिया चौराहे के पास पार्किग को जाने वाली रोड पर सामने एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके कन्धे पर एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा था। वह पुलिसजन को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से आगे जाने लगा। उसे पकड़ा गया तो कट्टे में 40 पाउच अवैध कच्ची शराब मिली। उसने अपना नाम सतीश पुत्र श्यामचरण निवासी दिवनी केसरपुर थाना कोतवाली जिला पीलीभीत हाल पता पहाडी उकरौली, सितारगंज बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस कच्ची शराब को बेचकर अपना घर चलाता है।
