सितारगंज। क्षेत्र के ग्राम पिन्डारी में विधवा की दुधारू गाय व बछड़ी विदेशी नस्ल के खतरनाक कुत्ते के हमले का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार पीड़िता भजन कौर पत्नी स्व. बलविंदर सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह गाय का दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति व उसके पुत्र ने अपने घर पर विदेशी खतरनाक कुत्ते पाले हैं। जिन्हें वे लापरवाही से खुला छोड़ देते हैं। कहा गया है कि 30 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे उन्हीं में से एक कुत्ते ने उसकी दुधारू गाय (जो प्रतिदिन लगभग 12 लीटर दूध देती थी) और बछड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान गांव के अन्य पशु भी घायल हुए। पीड़िता ने बताया कि जब उसने कुत्ते के स्वाती से शिकायत की तो उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। घायल पशुओं का इलाज सरकारी पशु चिकित्सालय में कराया गया। लेकिन 25 अगस्त को गाय और बछड़ी दोनों की मौत हो गई। पशु चिकित्सकों द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि मौत कुत्ते के काटने से फैली रेबीज़ बीमारी के कारण हुई। विधवा भजन कौर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी हैं। शेष परिवार का पालन-पोषण वह दूध बेचकर करती थी। अब जीविका का साधन छिन जाने के साथ-साथ उसे आरोपियों से जानमाल का खतरा भी बना हुआ है।
