चार किलो 850 ग्राम गांजा बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार
सितारगंज। कोतवाली पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी हैं। इसी क्रम में पुलिस ने मोटर साईकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटर साईकिलें बरामद की। इस बीच महिला के कब्जे से कुल चार किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया गया हैं। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री आदि के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी। बताया गया कि मुकदमा वादी यशपाल बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह निवास ग्राम सिसौना ने 24 सितंबर को मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। इस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सिडकुल पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुये मनोज प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी झा कालोनी पंतनगर थाना पन्तनगर, जिला उधम सिंह नगर को सिडकुल सितारगंज से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त उससे चोरी की तीन अन्य मोटर साईकिलें भी बरामद गयींं। इधर शक्तिफार्म पुलिस ने सुनीता विश्वास पत्नी विश्वनाथ निवासी गुरुग्राम, शक्तिफार्म नंबर-2 के कब्जे से 4 किग्रा 850 ग्राम गांजा बरामद किया। इस सम्बन्ध में कोतवाली सितारगंज में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शक्तिफार्म प्रकाश भट्ट, चौकी प्रभारी सिडकुल जगत सिंह शाही, अउनि सुरेन्द्र सिंह दानू, सुरेन्द्र सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल तारा गड़िया, कांस्टेबल अमित जोशी, कमल गहतोड़ी, भवान सिंह, हरीश कबड़वाल, सुशीला देवी शाामिल थे।