सितारगंज। विधायक प्रतिनिधि ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 100 विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेबलेट वितरित किए। इसके बाद क्षेत्र में 2100 विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किये जाने हैं।
नववर्ष के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज भवन में शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से नि:शुल्क टेबलेट दिए गए। विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने करीब 100 विद्यार्थियों को टेबलेट दिए। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र के 19 विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को 2200 टेबलेट दिए जाएंगे। जिनमे सिसैया, शक्तिफार्म, रूदपुर, सूर्यनगर, सरकड़ा, गुरुग्राम आदि ग्रामीण अंचलों के विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऑनलाइन शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को इसकी सुविधा दे रही है। टेबलेट वितरण कार्यक्रम से पूर्व आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं की सरकार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ने के लिए निःशुल्क टेबलेट वितरण की सराहनीय पहल की है। इस पहल से मध्यमवर्गीय सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में बेहतर सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कमल जिंदल, प्रधानाचार्य शशिकला सिंह, राकेश त्यागी संजय गोयल, बालमुकुंद तिवारी, इमामुद्दीन हरिशंकर यागिक, रामबाबू शुक्ला, ललिता कोहली, बीपी वर्मा आदि मौजूद रहे।
