सितारगंज। हल्द्वानी रोड स्थित गांव से नाबालिग का अपहरण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 29 जून को कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड स्थित गांव की महिला ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी कि उनके पड़ोस में रहने वाले केशव पुत्र घासीराम निवासी ग्राम मूल निवासी ग्राम सहायपुर, पोस्ट सरदार नगर, थाना नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश 28 जून को उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। बताया गया कि केशव पहले से ही शादीशुदा है। इस पर पुलिस ने धारा-363 के तहत केशव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी को पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित की व लगातार प्रयास किये जा रहे थे। गठित टीम ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर जनपद बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद व रामपुर में लगातार बरामदगी के प्रयास किये गये। अब टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपहृता को रोडवेज बस स्टैंड, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद यूपी से अभियुक्त केशव के कब्जे से बरामद कर लिया व आरोपी को भी गिरफ्तार किया। मुकदमे में धारा 366/376(3) व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है। पुलिस टीम ने लगातार कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर अपहृता को बरामद किया। जिसके लिये पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। आरोपी को पकड़कर अपहृता को बरामद करने वालों में उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी सिडकुल) कांस्टेबल कमलनाथ गोस्वामी, ज्योति शर्मा, भूपेंद्र राम एसओजी उधम सिंह नगर शामिल थे।
