सितारगंज। एकल अभियान अंचल खटीमा कुमाऊं संभाग के अंतर्गत एकल की बहनों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू, उप निरीक्षक जगदीश तिवारी, उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट व समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधे। सीओ शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस हमेशा सतर्क व सजग रहती है और महिलाओं व बहनों की रक्षा हेतु हर समय तत्पर है। प्रभारी निरीक्षक प्रकाश दानू ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया व इस अनमोल रिश्ते को निभाने का वचन दिया। इस मौके पर भारत लोक शिक्षा परिषद के चेप्टर महामंत्री महेश मित्तल, संभाग कुमाऊं अध्यक्ष लाल सिंह दायमा, सम्भाग युवा प्रभारी सतीश उपाध्याय, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कमल जिन्दल, रोहित गर्ग, कुषमा वर्मा, बबली राणा, गीतांजलि राणा, ज्योति राणा, नीतू राणा, मंगेश्वरी राणा, पूजा जोशी, रमिता देवी, सरोजनी राणा, दीवान जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
