सितारगंज। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के तत्वाधान में विक्रमी संवत नव वर्ष के आगमन पर 22 मार्च को नगर में स्वयं सेवकों का विशाल पथ संचलन आयोजित किया जायेगा। संघ के नगर संघ चालक हुकुम चंद्र मोरिजावाला ने बताया कि पथ संचलन हिन्दू नव वर्ष पर 22 मार्च को सायं तीन बजे किच्छा रोड स्थित विद्या मंदिर इण्टर कालेज से प्रारम्भ होगा। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ विद्या मंदिर इण्टर कालेज में संपन्न होगा। पथ संचलन में स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे। पथ संचलन के मुख्य वक्ता के रुप में प्रान्त सदभाव प्रमुख कैलाश थपलियाल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतल सिंघल करेंगे।
