HomeEducationउपलब्धि:—सितारगंज के तरुण की गेट में आल इंडिया 25वीं रैंक

उपलब्धि:—सितारगंज के तरुण की गेट में आल इंडिया 25वीं रैंक

मेधावी छात्र ने यूजीसी नेट में आल इंडिया 34वीं रैंक लाकर भी रचा है कीर्तिमान

सितारगंज। क्षेत्र के छात्र तरुण बिष्ट ने सिर्फ जनपद ही नहीं बल्कि समूचे राज्य का नाम रोशन किया है। तरुण पुत्र गिरीश चंद्र बिष्ट ने सीएसआईआर यूजीसी नेट में पूरे भारतवर्ष में 34वीं रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने गेट की परीक्षा में भी पूरे भारतवर्ष में 25वीं रैंक प्राप्त कर कीर्तिमान रचा है।
रिजल्ट आने के बाद नगर के वार्ड तीन निवासी तरुण के घर में खुशी का माहौल हैं। इससे पहले भी उन्होंने गेट की परीक्षा में भी पूरे भारतवर्ष में 25वीं रैंक प्राप्त कर कीर्तिमान रचा है। मूल रूप से चंपावत के गरसाड़ी ग्राम निवासी तरुण बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त कर भारत के टॉप विश्वविद्यालय में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक तथा परास्नातक की डिग्री हासिल की। अब आए रिजल्ट में उन्होंने गेट परीक्षा में भौतिकी विषय में देश में 25वीं रैंक पाकर टॉप किया। जिससे वे काफी उत्साहित हैं। अब उनके सामने दो अच्छे विकल्प हैं। तरुण के पिता गिरीश चंद्र बिष्ट नगर में ही वृत्ति कर अपनी आजीविका चलाते है, जबकि माता गृहणी हैं। तरुण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। तरुण ने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रचित्त होकर कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें निश्चित तौर पर सफलता हासिल की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: