शक्तिफार्म। तिलियापुर के ग्राम आनंदनगर में एक हफ्ते तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस में व्यास श्री प्रमोद जोशी ने बताया कि कलयुग में सच्ची भक्ति आस्था और विश्वास से ही भगवत प्राप्ति की जा सकती है। कलयुग तो सिर्फ एक युग आधार मात्र है। इस युग में जो प्राणी हरीभक्ति मनन चिंतन करता है, वह भव बंधन से मुक्त होकर भगवत धाम को प्राप्त हो जाता है। जैसे महाराज परीक्षित को यह कृपा भागवत श्रवण करने मात्र से ही प्राप्त हो गई। भागवत कथा के समापन के बाद 30 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गंगा सिंह, कुंदन सिंह, राम सिंह, चंदन सिंह, हरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, आनंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, भानु जोशी, मोहन सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।
