सितारगंज। नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डा.प्रेम सिंह राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुये उनका कहना था कि पार्टी के केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने लगातार तीसरी बार उन पर विश्वास व्यक्त किया है। उनका कहना था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में जो विकास कार्य किये हैं। उन्हें देखते हुये जनता उन्हें पुन: चुनेगी। पार्टी के बागियों के बारे में उनका कहना था कि पार्टी के बगैर किसी का कोई अस्तित्व नहीं होता।
