सितारगंज। बसपा प्रत्याशी नारायण पाल ने सितारगंज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा। बाद में पत्रकारों से वार्ता में उनका कहना था कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब बसपा ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने बसपा सुप्रिमो मायावती व पार्टी का आभार जताया। पाल का कहना था कि उनके साथ क्षेत्र के सभी किसान, दलित, अनुसूचित जाति व जनजाति, व्यापारी, युवा, पिछड़े आदि वर्गों के लोग है। उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन प्राप्त है। वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे व जीत भी उन्हीं की होगी।
