सितारगंज। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवतेजपाल सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अत्यधिक वर्षा से किसानों की फसलों को हुई क्षति का समुचित मुआवजा देने की मांग की हैं। उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष धान की खरीद एक अक्टूबर से कच्चा आढ़तियों के माध्यम से की जानी थी। सहकारी क्रय केन्द्रों व कच्चा आढ़तियों ने निर्धारित तिथि से धान की खरीद नहीं की। इससे किसानों ने अपना धान समय पर नहीं कटवाया। अब छह अक्टूबर से लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण धान को काफी नुकसान हुआ है। यदि समय पर धान की तौल की जाती तो फसल का नुकसान नहीं होता। मांग की गई कि बर्बाद हुई फसल का मुआयना कराकर प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा दिया जाये। ताकि किसानों को मानसिक पीड़ा व आर्थिक तंगी से निजात मिल सके। इस मौके पर साहब सिंह, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह, देवेन्द्र यादव, विजय कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद थे।
