HomeUttarakhandUdham Singh Nagarशक्तिफार्म:—सिडकुल व खनन के भारी वाहनों के शक्तिफार्म बाजार से गुजरने पर...

शक्तिफार्म:—सिडकुल व खनन के भारी वाहनों के शक्तिफार्म बाजार से गुजरने पर रोक लगाने की मांग

शक्तिफार्म। वार्ड नंबर दो निवासी समाजसेवी रमेश राय ने उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सिडकुल व सितारगंज से वाया शक्तिफार्म होते हुये किच्छा व अन्य स्थानों को जाने वाले भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुये इन पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि करीब एक वर्ष पूर्व शक्तिफार्म—सिडकुल मार्ग पर सूखी नदी पर पुल का निर्माण किया गया था। इससे शक्तिफार्म से सिडकुल में काम करने को जाने वालों को काफी राहत मिली। वर्तमान में सिडकुल की कंपनियों के भारी वाहन बाइपास के रूप में शक्तिफार्म के आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। खनन से जुड़े वाहन भी यहीं से स्टोन क्रशरों को आते—जाते हैं। इनसे आये दिन दुर्घटनायें होती हैं। मांग की गई कि बाजार से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई जाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: