सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। श्री रामलीला मैदान के समीप भाटिया क्लाथ हाउस में लगे कैंप में ट्रस्ट के सेवादार ने बताया कि आज के युग में किसी को भी कभी भी स्वास्थ्य समस्या आने पर आयुष्मान कार्ड बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता है। इसको ध्यान में रखते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से हर रविवार को नि:शुल्क कैंप लगाया जायेगा। इस अवसर पर जिंदगी जिंदाबाद के संयोजक सरदार करमजीत सिंह चन्ना, सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया, दलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह लाडी, इकबाल सिंह, परविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, सोनू, हरप्रीत सिंह, अशोक गौतम, अंशु, विधु अरोड़ा, सुरेश कंबोज, बलजीत सिंह, राजेश मित्तल, अशोक गौतम, सतवीर सिंह नीनू आदि उपस्थित रहे।
