12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिये गये तीन आरोपी, घटना में प्रयुक्त एक नाली बन्दूक बरामद
सितारगंज। पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला कर हत्या का प्रयास करने के तीन आरोपियों को घटना के 12 घण्टे के अन्दर ही गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नाली बन्दूक 12 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को वादी रंजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम बमनपुरी ने तहरीर में कहा था कि 19 मई की रात करीब नौ बजे अभियुक्तगणों ने उसके घर के बाहर आकर गाली—गलौज की व उसका नाम पुकारते हुए घर से बाहर निकलने की धमकी दी। काफी समय तक उसके घर के बाहर न आने पर गेट पर लात मारी तथा उसके बाहर निकलने पर गेट पर खड़े अभियुक्तगणों ने उस पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग करना व वादी अपना बचाव कर की। वह अपना बचाव कर किसी तरह घर के अन्दर चला गया तो कुछ समय बाद अभियुक्तगण उसे व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये । इस पर पुलिस ने धारा-109(1)/351(3)/352 बीएनएस बनाम लवप्रीत सिंह, साबी खिंडा, शेरा व गुरमन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। बेखौफ बदमाशों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर स्थित वादी के घर पर जाकर फायरिंग व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा करने जैसी संगीन घटना को अन्जाम देने को पुलिस ने गंभीरता से लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में नामजद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी। टीम ने लगातार दबिशें देकर लवप्रीत सिह उर्फ लवी पुत्र हरमेन्दर सिंह निवासी दड़हाफार्म (जनता फार्म), साहब सिह उर्फ साबे पुत्र गुरनाम सिह, निवासी ग्राम- नकुलिया व गुरमन सिह पुत्र टहल सिह निवासी ग्राम ढ्योडार, हाल निवासी बंगाली कालोनी वार्ड नम्बर 11 सितारगंज उम्र-24 वर्ष को को सिडकुल फेस-02 के पास से गिरफ्तार कर लिया। लवी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अदद एक नाली बन्दुक व 1 अदद खोखा तथा 1 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा-25 (1ख) क आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि योजनाबद्ध तरीक से वादी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिस आधार पर अभियोग में धारा-3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही हैं। उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, उप निरीक्षक दीपक कौशिक, कांस्टेबल कपिल कुमार, अमित जोशी व कमल गहतोड़ी शामिल थे।