HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—भीषण अग्निकांड में तिमंजिला फर्नीचर शोरूम राख, साठ लाख की क्षति

सितारगंज:—भीषण अग्निकांड में तिमंजिला फर्नीचर शोरूम राख, साठ लाख की क्षति

सितारगंज। भीषण अग्निकांड में किच्छा रोड स्थित तिमंजिला फर्नीचर शोरूम जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पाकर उसे आसपास फैलने से रोक लिया। अग्निकांड में करीब साठ लाख के नुकसान का अनुमान हैं। किच्छा रोड स्थित गोल्डन इंटरप्राइजेज में शुक्रवार की रात्रि करीब दो बजे अचानक आग लग गई। वाहन से रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने शोरूम में आग लगी देखी तो तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। तब तक शोरूम की उपरी दो मंजिलें पूरी तरह राख हो चुकी थी। वहां रखी अल्मारी, गद्दे, कुर्सियां, मेजें, बैड आदि कीमती फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गया था। बाजार के बीच हुये इस अग्निकांड में दमकल की तत्परता से काबू पा लेने से आग आसपास नहीं फैल सकी। इससे और बड़ा हादसा होनेे से टल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शोरूम स्वामी मोईन खान के अनुसार आग से करीब साठ लाख का नुकसान हुआ हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: