सितारगंज। उत्तराखंड की परेड ग्राउंड देहरादून में में हुई राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल का दबदबा रहा। स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों से आये लगभग 400 बच्चों में जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए इस प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । स्कूल के कक्षा 3 से आरव गोयल, कक्षा 4 से अपेक्षा गोयल, कक्षा 8 से चहक द्वितीय स्थान व कक्षा 6 से मनवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मैडल व स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक कपिल सिंह बिष्ट व आशीष दास के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। डायरेक्टर आकाश मित्तल ने सभी विजेता छात्र—छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
