सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। चार सितंबर को वादी साजिद अली पुत्र साबिर अली निवासी ग्राम चौमेला, सितारगंज ने थाने पर तहरीर दी थी की वह तीन सितंबर की रात्रि 9.00 बजे अपनी बुलेरो कार यूके06एसी/3863 से बाजार से अपने घर ग्राम चोमेला को जा रहा था। तभी इण्टर कालेज के पास उनके वाहन को नजरान द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को खतरनाक तरीके से चलाकर ओवरटेक किया गया और अचानक उसके वाहन के सामने आ गया। अपनी कार को अचानक रोकने से दुर्घटना होने से बच गई। इसके बाद उसने नजरान को समझाने का प्रयास किया लेकिन नजरान ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही देख लेने की धमकी देकर चला गया। इसके बाद जैसे ही वादी युवराज होटल के पास पहुचा तो उसके वाहन के पीछे से स्विफ्ट कार में आये सैजी पुत्र जलीश खान, जिशान पुत्र वाहिद, फरमान, खालिद, चुन्नू, चांद ने गाड़ी का पीछा किया। आरोप है कि सैजी व अन्य ने हाथों में पकडे तमंचे से वादी को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे वादी की गाड़ी का पीछे का शीशी टूट गया व चादर फट गयी।पुलिस ने दाखिला तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149, 307, 504 के तहत नजरान, सैजी पुत्र जलीश खान, जिशान पुत्र वाहिद, फरमान, खालिद, चुन्नू, चाँद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। इस मामले को पुलिस के अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर गिरफ्तारी को टीमें गठित की। गठित टीमों द्वारा उक्त घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी शहजाद खां उर्फ सैजी पुत्र जलीश खां निवासी वार्ड 7, रामलीला मैदान के पास सितारगंज को नकटपुरा चौराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। तथा शेष अन्य नामजद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशें दी जा रही हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविन्दर कुमार, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश शामिल थे।
