सितारगंज। नानकमत्ता पुलिस ने तस्कर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से एक किलोग्राम 50 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी सीज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है। इसी के तहत क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना पुलिस ने पुराने चीकाघाट पुल के पास नानकमत्ता से चरस का की तस्करी कर ले जाते हुये अमन यादव पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम धुन्दरी थाना अमरिया, ज़िला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की गई। उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक यूपी26एएफ/9220 भी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। बताया गया कि वह अमरिया, उत्तर प्रदेश से चरस लाकर नानकमत्ता में बेचने का कारोबार करता था। उसे पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी केसी आर्य, एसआई जावेद मालिक, कांस्टेबल प्रकाश आर्य, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश जोशी, बीना कोहली शामिल थे।
