सितारगंज। रक्षा बंधन के अवसर पर एकल अभियान के अंतर्गत एकल परिवार एवं आईबीडी सेंटर की बहनों ने कोतवाली परिसर एवं बाराकोली रेंज में पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों की कलाई पर राखी बांधी। रेंजर कैलाश गुणवंत ने कहा कि वन कर्मी अपने घरों से दूर सरकारी सेवा में संलग्न रहते हैं। वे अपने परिवार के मध्य त्यौहार नहीं मना पाते है। आज एकल की बहनों ने उनके दिल में एक अलग पहचान बना ली है। आईबीडी सेंटर अध्यक्ष महेश मित्तल ने कहा कि एकल पूरे भारतवासियों को परिवार मानता है और देश की सेवा में निरंतर कार्य करने वाले अधिकारियों की कलाई सूनी न रहे यह नेक कार्य हमारे एकल की बहनें निरंतर कर रही हैं।रक्षा सूत्र कार्यक्रम में अरविंद कन्नौजिया, अंकुर पाल, सत्येंद्र राणा, आशीष पांडेय, गीता गड़कोटी, संगीता जोशी, मुन्नी पाण्डेय, रीता सक्सेना, रमिता राणा आदि मौजूद रहे।
