सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने 4.06 ग्राम स्मैक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट मय हमराही अउनि सुरेन्द्र सिह, कांस्टेबल भवान सिंह के साथ निजी वाहन से चौकी शक्तिफार्म क्षेत्रान्तर्गत गश्त कर रहे थे। जब वे सिरसा रोड से पिपलिया की ओर जा रहे कच्चे रास्ते में सामने गाड़ी की लाईट की रोशनी में एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उसे पकड़ा गया तो उसने अपना नाम सूरज पुत्र दान सिंह सामन्त निवासी शक्तिफार्म मार्केट वार्ड नंबर तीन, शक्तिफार्म बताया। उसके कब्जे से 4.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने बताया कि वह दो साल से स्मैक का आदी है और उसे खरीद कर लाया है। उसके खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
