सितारगंज। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। शक्तिफार्म चौकी क्षेत्र में देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 3.81 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी शक्तिफार्म क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी सिरसा रोड पर बीड़ी पीता एक युवक पुलिस वाहन को देखते ही जंगल की ओर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जयदेव राय निवासी शक्तिफार्म नं.तीन बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 3.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है और पिछले दो वर्षों से नशे का आदी है। बरामद स्मैक उसने पिपलिया निवासी महिला से खरीदी थी। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं।
